Type Here to Get Search Results !

राजस्थान का गजनेर पैलेस जो की एक शानदार होटल और दर्शकों के लिए सबसे अच्छी जगह देखिए समय और टिकट के बारे में पूरी जानकारी

0
दोस्तों आज हम आपको Gajner Palace Bikaner & Gajner Palace hotel Bikaner के 

भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में वैसे तो बहुत सी  जगह घूमने के लिए मिल जाएगी परंतु कुछ ऐसी जगह है जो कि ना केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश और विदेश में भी जाने जाती है राजस्थान बड़े-बड़े किलो और मंदिरो  के लिए जाना जाता है ऐसा ही एक किला बीकानेर से थोड़ा ही दूर Gajner Palace Bikaner है जो कि एक झील के पास है और यह देखने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से और विदेशों से भी आते हैं आइए आपको बताते हैं कि गजनर प्लेस कहां है और इसकी क्या-क्या खासियत है 

Gajner Palace History in Hindi 

Gajner Palace एक बहुत बड़ी जगह में फैला हुआ एक महल    है जिसका निर्माण महाराजा गंगा सिंह जी ने करवाया था पहले किसी  समय में Gajner Palace  का प्रयोग राजा  छुट्टियां बिताने के लिए किया करते थे  परंतु कुछ समय बाद सन् 1976 में उसको एक होटल के रूप दे  दिया गया। 

 आप gajner Palace  जाए तब आपको वहा देखने का अलग ही नजारा है जैसे की  आपको बड़ी-बड़ी मूर्तियां और लाल बलुआ पत्थर से बने हुए अलग-अलग डिजाइन नकासी  देखने को मिल जाएगी  और वहां पर एक बहुत बड़ा जंगल भी है जो  आने वाले दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। 


 
Gajner Palace  एक बहुत बड़ी जगह में फैला हुआ एक महल है जो  चारों ओर  पेड़ पौधे  से घिरा हुआ है और जिसके  पास  में ही एक बहुत बड़ी झील है  जो कि वह घूमने  आने वाले लोगों को बहुत ज्यादा आकर्षित करती है और उसके अंदर  आप नाव की सवारी का भी लुफ्त उठा सकते हैं और गजनेर प्लेस  में आप अगर होटल में रुकने की सोच रहे हैं तो   वहां पर अपने मेहमानों को लुभाने के लिए   संगीत के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है Gajner Palace  6000 एकड़ में फैला हुआ और  एक बहुत बड़ा महल है और आप वहा घूमने के साथ साथ  नाव की सवारी, रेगिस्तान की सवारी और ऊंट की सवारी जैसे कई तरह से मनोरंजन कर  सकते हैं और वहां पर आप नीलगाय, काला हिरण जैसी कई प्रजातियां देख सकते हैं। 

गजनेर महल के अंदर एक बहुत बड़ा और अच्छा क्वालिटी का खाने वाला होटल है जहां पर आप झील के पास बैठकर अच्छे-अच्छे राजस्थानी व्यंजनों का भी लुप्त उठा सकते हैं वहां पर  खाने का नजारा  और खाने का  अलग ही मजा है क्योंकि गजनेर पैलेस की झील  और उसके आसपास घूमते हुए  पक्षी और चारो तरफ  पेड़ पौधों से घिरा हुआ महल के बीच खाने खाने का मजा अलग ही होता है अगर आप गजनेर पैलेस घूमने जाओ तो वहां खाने का लुफ्त जरूर उठाना। 

गजनेर पैलेस खुलने और बंद होने का समय 
  Gajner place Bikaner Timing & Timing Gajner palace for visit 

वैसे तो गजनेर प्लेस सारा दिन रात  खुला रहता है परंतु जो वहां घूमने आते हैं उनके लिए सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक समय अच्छा रहता है और आपको बता दें कि गजनेर प्लेंस आने का तभी मजा है जब आपके पास 2 से 3 घंटे हो क्योंकि Gajner place का परिसर बहुत बड़ा है और वहा घूमने और पूरी जानकारी लेने के लिए 2 से 3 घंटे बिताने होंगे।

Gajner palaces Ticket price & Ticket for Gajner Palaces


Gajner Palace  मे  घूमने के लिए पर्यटकों के लिए वैसे तो 100 ru  टिकट है अगर आप वहां पर रुकना चाहते हैं तो 10,000 से लेकर ₹20000 तक  चार्ज लिया जाता है!

Best time to visit Gajner Palace &  best time to go  Gajner palaces 

गजनेर पैलेस में घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च  तक होता है क्योंकि इस समय राजस्थान का मौसम बहुत ही अच्छा और  आप गर्मी के मौसम को छोड़कर कभी भी आ सकते हैं क्योंकि गर्मी के मौसम में इधर राजस्थान में बीकानेर राजस्थान में बहुत ज्यादा गर्मी हो जाती  है जिससे आप इस पूरे परिसर का मजा नहीं उठा सकते इसके लिए सबसे बेस्ट समय अक्टूबर से लेकर मार्च तक होता है और यह देखने में भी अच्छा लगता है और आप गर्मी से भी बच सकते हैं। 


गजनेर पैलेस कैसे पहुंचे & How to reach Gajner Palace & Gajner palace Hotel bikaner 

गजनेर पैलेस पहुंचने के लिए हवाई जहाज या रेल या सड़क या पर्सनल गाड़ी किसी भी माध्यम से पहुंच सकते हैं 

How to Reach Gajner Palace By Train & Gajner Palace  Train se 🚃🚂   Kaise pahuch sakte hai 

अगर आपको Gajner Bikaner  ट्रेन से पहुंचना है तो आप बीकानेर स्टेशन आ सकते हैं जो कि बहुत बड़ा रेलवे स्टेशन है वहां से कुछ ही दूरी पर गजनेर पैलेस है वहां से आप ऑटो  या पर्सनल गाड़ी लेकर भी जा सकते हैं 

Distance between Bikaner to Gajner Palace Rajsthan 

बीकानेर से लगभग आपको यह 33 किलोमीटर दूर पड़ेगा

Distance between Bikaner to Jaislamer 

बीकानेर से जैसलमेर आपको 330 किलोमीटर दूर पड़ेगा

How to Reach Gajner Palace by Flight ✈️🛫🛫
अगर आप हवाई जहाज के द्वारा आना चाहते हैं तो सबसे पास में जोधपुर का हवाई अड्डा लगता है वहां से 250 किलोमीटर दूर बीकानेर है और वहां से आप गजनेर पैलेस जा सकते हैं

 How to  Reach Gajner Palace by Road & Road se Gajner palace kaise pahuch sakte hai  

अगर आप  बस से  आना चाहते हैं तो आप बीकानेर होकर वहां से 33  किलोमीटर दूरी पर  Gajner Palace Bikaner  है वहां पर आप अपनी फैमिली के साथ एक अच्छा टूर बना सकते हैं और इस समय  का लुफ्त उठा सकते हैं

Near  Tourist places  Bikaner Rajsthan 

Bikaner के आसपास भी बहुत सी जगह है जहां आप घूम सकते हैं

 लालगढ़ पैलेस
करणी माता मंदिर देशनोक
जूनागढ़ का किला 
 देवी कुंड सागर
गंगा सिंह म्यूजियम

Bikaner Sweets & Bhujiya 

बीकानेर की मिठाइयां और बीकानेर के बने हुए भुजिया राजस्थान में नहीं देश विदेशों में भी पूछा था फेमस है अगर आप बीकानेर में घूमने जा रहे हैं तो आपको वहां की कचोरी और मिठाइयां और दाल बाटी साथ में भुजिया के बने हुए अलग-अलग प्रकार के चीजों को खाना चाहिए। 


Anmolzone में आपका हार्दिक स्वागत है आज की पोस्ट आपको कैसी लगी आपको मंडल बॉक्स में जरूर बताएं हम आगे भी ऐसे ही अच्छी अच्छी जगह की घूमने के बारे में आपको बताते रहेंगे
google-site-verification: google33fde7df440ed523.html

Post a Comment

0 Comments