Type Here to Get Search Results !

एक ऐसा किला जहा सरकार भी करती हैं रात के समय में जाने के लिए मना देखिए भूतिया किला भानगढ़ का समय , टिकट और अन्य जानकारीया पढ़े

0

Bhangarh Fort & Bhangarh killa Story in hindi & Ghost fort Bhangarh 

 आपने राजस्थानी के बड़े-बड़े महलों और उनकी सुंदरता को खूब सराहा होगा आप राजस्थान में आपने बड़े-बड़े किले और मंदिरों के बारे में जरूर सुना होगा राजस्थान हमेशा से ही राज महलों के लिए बहुत ज्यादा जाना जाता है परंतु राजस्थान में एक अकेला ऐसा भी है जहां पर जाने से सब डरते हैं वहां पर रात में जाने से मना ही है आइए आपको ऐसा ही अकेले से रू-ब-रू करवाते हैं


Bhangarh Fort ke baare me Hindi mein & Bhutiya Kilaa Bhangarh Rajasthan 

आपने कभी ना कभी तो भानगढ़ किले के बारे में जरूर सुना होगा ऐसा माना जाता है कि वह एक भूतिया किला है जहां पर लोगों को शाम के समय में जाने के लिए अनुमति नहीं है यह राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है

Bhangarh Killa kha per hai & Bhangarh Fort  ke sabse Najdik gaav konsa hai 

भानगढ़ का किला राजस्थान के अलवर जिले की अरावली की पहाड़ियों में स्थित है और इस किले के सबसे नजदीकी गांव का नाम गोला गांव है जो की पहाड़ियों के तल में स्थित है जो कि देखने में बहुत ज्यादा भयानक लगता है और महल की परिसर के भीतर एक तलाब भी है परंतु किले के अंदर का माहौल हमेशा बना रहता है इसी वजह से गांव के लोग भी लगे हुए रहते हैं और वह भी उसके लिए से दूर ही रहने का जगह बना रहे हैं


वहां के लोगों के द्वारा माना जाता है कि शाम के समय यहां पर कुछ नेगेटिव एनर्जी रहती है इसी वजह से शाम के समय में वहां पर जाना कोई महानता का काम नहीं है

Bhangarh Fort Ghost Story & Bhangarh killa Me kya hai 

लोकल के लोगों का कहना है कि हम भी शाम के समय औरतों की चिल्लाने की आवाज और रोने की आवाज आती है साथ में कई तरह के संगीत ही सुनाई देते हैं और वह लोग कल के लोगों को कविता के परछाई भी दिखाई पड़ चुकी है इसी वजह से लोगों में एक डर का माहौल बना रहता है परंतु कुछ लोगों को देख इसे देखने के लिए भी दिलचस्पी बनी रहती है


Bhangarh Fort Me  kab ja sakte hai & Bhangarh Fort Timing 

भानगढ़ का किला के दीदार करना चाहते हैं तो आपको अलवर जिले में आना पड़ेगा वहां से आप आराम से भानगढ़ का किले तक पहुंच सकते हैं परंतु ध्यान रखना चाहिए आपको की शाम के समय में वहां पर जाना की परमिशन नहीं दी जाती है इसके लिए आपको सुबह के समय में ही आना चाहिए

Bhangarh Fort By Flight 

अगर आप भानगढ़ का किला फ्लाइट से आना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जयपुर का पड़ता है वहां से 56 किलोमीटर की दूरी तय करके भानगढ़ के किले तक पहुंच सकते हैं और अगर आप ट्रेन के माध्यम से आना चाहते हैं तो सबसे नजदीक के रेलवे स्टेशन दौसा रेलवे स्टेशन पड़ता है वहां किले पर आप टैक्सी कर कर पहुंच सकते हैं।

Bhangarh Fort by Bus 

 बस से आना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी बस स्टैंड अलवर जिले का पड़ता है वहां से आप भानगढ़ का किला भानगढ़ भानगढ़ फोर्ट तक पहुंच सकते हैं। 

Bhangarh Fort Timing & Bhangarh Fort kab tak Khula rahta hai 

भानगढ़ का किला अगर आप देखना चाहते हैं तो आपको सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक आ सकते हैं और इसके बाद अगर आप भानगढ़ का किला देखना चाहते हैं तो आपको वहां परमिशन लेनी पड़ेगी और अपने रिस्क पर जा सकते हैं बाकी वहां आने वाले टूरिस्ट के लिए सुबह 6:00 से शाम के 6:00 बजे तक आ सकते हैं।

Best Visit Time Bhangarh Fort 

अगर आप भानगढ़ का किला का सबसे अच्छा टाइम के हिसाब से आना चाहते हैं तो आपको नवंबर से लेकर मार्च तक आ सकते हैं क्योंकि आपको पता है राजस्थान के राजस्थान के अंदर पहुंचा जा गर्मी पड़ती है इस पर स्वीकृत में मैं यहां आना अच्छा नहीं है और आप देखने का लुफ्त भी नहीं उठा सकते हैं इसलिए आपको सबसे अच्छा समय नवंबर से लेकर मार्च तक आ सकते हैं।

Bhangarh Fort Ticket price & Ticket Bhangarh killa 

गढ़ के किले का अधिकार करना चाहते हैं तो भारतीयों के लिए ₹25 की टिकट है और विदेशी वो कहती है ₹200 की टिकट है


Videography and photography In Bhangarh Fort Charge 

बोलो यहां पर वीडियोग्राफी करना चाहते हैं उनके लिए ₹200 का अलग से रिचार्ज किया जाता है परंतु फोटो लेने का कोई किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है


Distance Between Delhi to Bhangarh Fort 


आप दिल्ली से भानगढ़ किले आने का सोच रहे हैं तो आपको लगभग 270 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ेगी उनसे आप आराम से पहुंच सकते हैं और आपको दिल्ली से भानगढ़ के लिए पांच से 6 घंटे की यात्रा करनी पड़ेगी।


Distance Between Jaipur to Bhangarh Fort 

अगर आप जयपुर से भानगढ़ किले का आने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आपको 80 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी इसमें आपको एक से 2 घंटे का समय लग सकता है।


Bhangarh Fort Government Permission 

भारतीय पुरातत्व विभाग के द्वारा भी काफी सबूत मिल चुके हैं इसके लिए भारत सरकार के द्वारा भी यह घोषणा की जा चुकी है कि शाम के समय के बाद इस जगह पर रुकना खतरनाक है इसके लिए वहां पर बोर्ड पर भी लिखा हुआ है कि यहां पर शाम के समय रुकना मना है इसलिए आपको जब भी घूमने जाएं तो आप अपना खुद का गाड़ी या फिर समय से पहले निकल लेना चाहिए ताकि कोई किसी प्रकार की हानि होने से बचा जा सके।

google-site-verification: google33fde7df440ed523.html

Post a Comment

0 Comments