Type Here to Get Search Results !

भारत पाकिस्तान का एक ऐसा बॉर्डर जिसको देखने के लिए आते हैं दूर-दूर से दर्शक देखिए वागा बॉर्डर का समय , परमिशन और टिकट के बारे में

0

 Wagah border Amritsar & Wagah Border Hindi me & Wagah Border History in hindi 

भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंधों के बारे में आपने हर रोज कोई न कोई चर्चा जरूर सुनी होगी यह दोनों देश एक दूसरे एक चर्चा के लिए बहुत ज्यादा जाने जाते हैं जाने जाते हैं चाहे मैच की बात हो या फिर सेना की बात हो या फिर देश की बॉर्डर की बात हो पाकिस्तान का नाम आते ही हमारे दिल में अलग तरह की भावना जागृत होती है और ऐसा ही एक बॉर्डर के बारे में हम आपको बता रहे हैं।


Wagah border Story In hindi & Wagah Border Ke baare me Hindi Me 

भारत और पाकिस्तान का एक ऐसा बॉर्डर जिसकी सबसे सबसे ज्यादा अधिक होती है वह बॉर्डर पंजाब में बाघा बॉर्डर के नाम से जाना जाता है यहां हर टाइम नजारा देखने लायक होता है क्योंकि यहां पर भारत और पाकिस्तान के बीच एक सीमा की दीवार खींची गई है अब वहां पर दोनों तरफ अपने अपने देश के लोग आते हैं और वहां के नजारा देखते हैं


वाघा बॉर्डर पर आने के बाद एक अलग ही देश के प्रति जो छूट जाता है और वह जो देखने लायक होता है सच के हाथों में झंडे और भारत माता के नारे के साथ हर कोई अपना जोश दिखाता है आइए आपको हम इसे पूरे इतिहास के बारे में रूबरू करवाते है


भारत और पाकिस्तान 15 अगस्त 1947 को अलग हुए थे और उस समय बाघा बॉर्डर को एशिया की बर्लिन दीवार के नाम से भी जाना जाता है


बाघा बॉर्डर को  बाघा  के नाम से क्यों  जानते है & Wagah Border kyo Famous hai 


बाघा बॉर्डर का नाम जिस बागा गांव के नाम पर रखा गया है वह पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा से 1 किलोमीटर अंदर है ।

जब भारत आजाद हुआ उससे पहले दोनों के बीच व्यापारिक काम काज सारे इसी बॉर्डर से होते थे


 बाघा बॉर्डर कहां  पर  स्थित है & Wagah border Kha per hai 


वाघा बॉर्डर से लाहौर और अमृतसर के बीच में बनी एक सीमा है यह लाहौर से लगभग 29 किलोमीटर और भारत के अमृतसर से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है 1947 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच में रेडक्लिफ लाइन खींची गई तो वह बाघा बॉर्डर के पास से ही गुजरी थी



वाघा बॉर्डर सेरिमनी किस तरह  होती है  & Wagah border complete information 


वाघा बॉर्डर सेरेमनी का नजारा देखने लायक होता है दोनों तरफ देश के लोग आए होते हैं और उनके जुबान पूरे जोश के साथ उनका उत्साह बढ़ाते हैं और दोनों तरफ नारे लगाए जाते हैं ऐसे ही भारत के के लोग वहां पर अपने देश के नारे लगाते हैं और पूरा माहौल गूंज उठता है राष्ट्रगान बजता है और कई बार घर के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं यहां इस माहौल को देखने और इस में शामिल होने के लिए भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई लोग आते हैं


वाघा बॉर्डर हम कैसे पहुंच सकते हैं & How to reach Wagah border 

वाघा बॉर्डर पहुंचने के लिए और ज्यादा कुछ नहीं आपको पहले अमृतसर आना पड़ेगा और अमृतसर सही है आप अपने कोई कल से या ऑटो से 27 किलोमीटर दूर ही है वहां से आप पहुंच सकते हैं आप अपना पर्सनल व्हीकल भी लेकर जा सकते हैं वहां पर पार्किंग की सुविधा भी है


वाघा बॉर्डर देखने की टाइमिंग  &  Wagah border open & Closed time 


अगर आप को मीटिंग क्रिएट सेरेमनी अटेंड करनी है तो गेट बॉर्डर सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक खुला रहता है और जो वहां पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होती है वह सर्दियों में 4:15 बजे और गर्मियों में 5:15 बजे से शुरू हो जाती हैं आप वहां पर अपना आई कार्ड या कोई भी अपनी पहचान के रूप में ले जाना ना भूलें क्योंकि वहां पर हमारा आईडेंटिटी प्रूफ जरूर चेक होता है इसके लिए आप अपना आईडी कार्ड जरूर लेकर साथ जाए



Wagah border Amritsar Ticket price & Ticket Rate for visit Wagah border Amritsar 

वाघा बॉर्डर सेरेमनी की देखने का मन है तो यहां पर किसी प्रकार की गई टिकट नहीं लगती है आप वहां पर फ्री में जाकर अपना पूरी सेरेमनी देख सकते हैं परंतु वहां पर भीड़ ज्यादा होने के कारण आपको चोरी या जेब कटने का डर भी रहता है इसके लिए आपको अपने सामान और जरूरी जरूरी कागजातों का ध्यान रखना चाहिए।


Wagah Border permission & Videography and photography 

वाघा बॉर्डर के अंदर आपको आप नेटवर्क तो नहीं रहता है परंतु आप वहां पर फोटो और वीडियो बना सकते हैं इंटरनेशनल बॉर्डर पास होने के कारण नेटवर्क वहां पर जाम रहता है आप परंतु आप अपने मनोरंजन की में कोई कमी नहीं आती आप वहां पर फोटोस वीडियोस आराम से क्लिक कर सकते हैं और वहां माहौल में अपना पूरा मनोरंजन कर सकते हैं यहां आपको दोनों देश देशों के बॉर्डर और लोगों को देखने का मौका मिलता है


बाघा बॉर्डर के ऊपर 15 अगस्त और 26 जनवरी को बहुत अच्छा माहौल होता है


बाघा बॉर्डर और अटारी बॉर्डर दोनो के बारे में पूरी जानकारी 


जो पाकिस्तान से होकर सीमा लगती है उसका सबसे अंतिम गांव का नाम भाग भागा है और जब भारत की ओर से हम सीमा के पास पहुंचते हैं तब भारत का आंतरिक आम अटारी है इसलिए हम इसे अटारी बॉर्डर बोलते हैं भारत की जो सीमा रेखा है उसके सबसे पास वाले कामों के नाम है पाकिस्तान में स्थित है उसका नाम भागा और जो भारत में स्थित है उसका नाम है अटारी



बॉर्डर के पास  में घूमने की अच्छी जगह कौन-कौन सी है

बाघा बॉर्डर के पास घूमने की जगह बहुत सारी हैं परंतु सबसे मुख्य जगह के बारे में आपको बताते हैं

 अगर आप वाघा बॉर्डर आए हैं तो आपको पहले अमृतसर ही जाना पड़ेगा परंतु जब बाघा बॉर्डर के साथ-साथ अमृतसर में आएगी वह में कई कई सारी जगह है वहां पर आप आराम से घूम सकते हैं

गोल्डन टेंपल के बारे में 

अमृतसर के अंदर आपने गोल्डन टेंपल के बारे में तो जरूर सुना होगा अगर आप बाघा बॉर्डर  गए  हैं तो आप अमृतसर के अंदर   जो गोल्डन टेंपल  या  स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है  यह भी  बहुत अच्छी जगह है घूमने कि आप वहां पर गुरुद्वारे में जा सकते हैं गोल्डन टेंपल भी  भारत का जाना माना टूरिस्ट प्लेस है  और सबसे बड़ा प्रसिद्ध गुरुद्वारा है आप यहां पर घूम सकते हैं लेकिन यहां पर आप को ध्यान रखना चाहिए कि यहां पर फोटो है वीडियो लेने सकता मना ही है। 



जलियांवाला बाग के बारे में 


अगर आप गुरुद्वारे में गए हैं तो गोल्डन टेंपल के साइड में ही आप जलियांवाला बाग देखने जा सकते हैं जलियांवाला बाग की इतिहास भी बहुत बड़ा है वहां जाकर आप उस जगह को देखकर पूरा इतिहास पढ़ सकते हैं और वहां पर कुछ ऐसी चीज भी है जिससे आपको जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में थोड़ी जानकारी मिल सकती है 

google-site-verification: google33fde7df440ed523.html

Post a Comment

0 Comments