Type Here to Get Search Results !

रामदेवरा के बाबा रामदेव जी के मंदिर का करे दर्शन समय और जगह के साथ साथ मंदिर की कुछ रोचक बातें भी जाने आइए देखिए

0

आज हम आपको राजस्थान के जाने-माने मंदिर रामदेवरा श्री रामदेव जी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं यह मंदिर राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश में रामदेव जी मंदिर से नाम से जाना जाता है आइए हम आपको इस मंदिर के बारे में पूरे विस्तार से बताते हैं



 रामदेवरा मंदिर का इतिहास के बारे में  बताते है 

राजस्थान में रामदेवरा मंदिर बाबा रामदेव जी के नाम से जाना  जाता है जो कि एक राजपूत हुआ करते थे और ऐसा माना जाता है कि 14  शताब्दी में तोमर राजपूत के घर में उन्होंने जन्म हुआ था और रामदेव जी ने अपना पूरा भौतिक जीवन समाज के त्याग दिया था और वह सदा मानव हित में काम करते थे और उन्होंने सदा समाज के हित में काम किए और उन्होंने कई चमत्कार भी किए  और ऐसा माना जाता है कि महज 33 साल की उम्र में बाबा रामदेव जी ने समाधि लेकर अपने शरीर को त्याग दिया था और परमात्मा के ध्यान में विलीन हो गए थे। 


रामदेवरा धाम  किस लिए जाना जाता है

रामदेवरा एक गांव है जो कि राजस्थान पोखरण  से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है रामदेवरा के अंदर बाबा रामदेव जी का  मंदिर है जहां पर  बाबा रामदेव जी की पूजा की जाती है और यह मंदिर पूरे उत्तर भारत में ही नहीं  पूरे देश में भी बहुत जाना माना जाता है यहां पर हर साल लाखों की तादाद में बाबा रामदेव जी के मंदिर के दर्शन करने आते हैं।

बाबा रामदेव मंदिर रामदेवरा  कहां पर  है 

बाबा रामदेव मंदिर जाने के लिए आपको जैसलमेर से 119 किलोमीटर और जोधपुर 175 किलोमीटर और सबसे नजदीक में पोखरण से 11 किलोमीटर की दूरी लगती है पोखरन पहुंच के आप अपना गाड़ी से मंदिर तक पहुंच सकते हैं। 


श्री बाबा रामदेव जी के मंदिर में प्रसाद में क्या चढ़ाया जाता है

रामदेव जी के मंदिर में प्रसाद के रूप में आप अपनी मर्जी से कुछ भी चढ़ा सकते हैं और एक यह  मान्यता भी है कि अगर कपड़े से बना छोटा घोड़ा चढ़ाते हैं तो आपके जो भी शारीरिक समस्याएं  हैं उससे आप मुक्त हो जाते हैं इसलिए वहां के भगत वहां की दुकानों से छोटे-छोटे घोड़े लेकर मंदिर में चढ़ाते हैं जिससे उनकी पूरी शारीरिक पीड़ा खत्म हो जाती है और सारी दुख दूर हो जाता हैं। 


 रामदेव जी का मंदिर  मेला किस समय  लगता है


रामदेव जी का मेला हर साल  शुक्ल पक्ष में  द्वितीय से दसवीं तक लगता है। मेले के अंदर आपको हर छोटा-बड़ा , महिलाए  खरीदारी करते हुए नजर आ जाएगी और  मेले में पूरे उत्तर भारत से ही नहीं बल्कि पूरे देश से श्रद्धालु आते हैं और रामदेवरा श्री रामदेव जी के मंदिर का दर्शन करते हैं।


रामदेवरा मंदिर एंट्री फीस और टिकट कितना देना पड़ता है 


बाबा रामदेव जी की मंदिर के दर्शन करने के लिए आप भक्तों को कोई किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है आप वह पहुंचकर आराम से बाबा रामदेव जी के मंदिर का दर्शन कर सकते हैं ।


 बाबा रामदेव जी  दर्शन करने का समय  और कब तक खुला रहता है 


 रामदेवरा   मंदिर में दर्शन करने का समय सुबह 4:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक है आप इन समय के बीच में जाकर मंदिर का दर्शन कर सकते हैं


बाबा रामदेव जी मंदिर में कैसे  पहुंचा जा सकता है


बाबा रामदेव जी मंदिर पहुंचने के हवाई जहाज ,रेलवे स्टेशन, बस तीनों माध्यम से आ सकते हैं जैसा कि आपको पता है बाबा रामदेव जी का मंदिर जैसलमेर के अंदर मौजूद है और पोखरण  से मात्र 11 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है

 

रामदेवरा हवाई जहाज से कैसे पहुंच सकते है ।

  फ्लाइट से आने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जैसलमेर एयरपोर्ट पड़ता है जिससे 125 किलोमीटर की दूरी पर बाबा रामदेव जी मंदिर है वाह से आप बस के माध्यम से या अपनी गाड़ी  लेकर पहुंच सकते हैं।


अगर बाबा रामदेव जी मंदिर आप ट्रेन से आने की सोच रहे हैं तो सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन जो पोखरण का पड़ता है वहां से 12 किलोमीटर दूर ही बाबा रामदेव जी का मंदिर रेलवे स्टेशन से आपको आसानी से ऑटो रिक्शा और आप किसी अपनी पर्सनल गाड़ी से भी जा सकते हैं


रामदेवरा रेलवे स्टेशन कोन सा पड़ता है ।


रामदेवरा बाबा रामदेव जी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पोखरण का पड़ता है 


अगर बाबा रामदेव जी मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी बस स्टैंड पोखरण का पड़ता है जो कि जैसलमेर जिले के अंदर स्थित है वहां से 12 किलोमीटर दूर है बाबा जी का मंदिर है वहां से आप पर्सनल गाड़ी करके या टैक्सी से जा सकते हैं बाबा हरिराम रामदेवरा धाम के दर्शन कर सकते हैं


 बाबा रामदेव जी मंदिर के मंदिर के पास घूमने के लिए पर्यटन स्थल


 बाबा रामदेव जी मंदिर के पास सबसे अच्छी घूमने जगह    जैसलमेर है आपको जैसलमेर के नजदीक सबसे अच्छे पॉइंट के बारे में बताने जा रहे हैं


रामदेवरा मंदिर घूमने के साथ-साथ आप जैसलमेर जा सकते हैं जैसलमेर में घूमने के लिए कई सारी जगह है जहां आप अपनी फैमिली के साथ एक अच्छा टूर बना सकते हैं


Desert Safari 

अगर आप जैसलमेर घूमने आ रहे हैं तो आप वहां पर डेजर्ट सफारी कर सकते हैं राजस्थान में बड़े-बड़े के लिए मिट्टी के पहाड़  हैं जहां पर आप अच्छे से मनोरंजन का लुफ्त उठा सकते हैं डेजर्ट सफारी में आपको खाने के साथ-साथ ,ऊंट की सवारी सवारी और कई तरह के कार्यक्रम आप देख सकते हैं और मनोरंजन का लुफ्त उठा सकते हैं


Jaisalmer Fort 


अगर आप  जैसलमेर में  आए हैं घूमने तो आपके जैसलमेर का किला जरूर देखना चाहिए यह किला एक बहुत बड़ा किला है  और  कई  ऐसी जगह भीं है जहा आप आराम  से   घूम सकते है 


गड़ीसर झील


गड़ीसर झील अगर आप जैसलमेर में घूमने आ रहे हैं तो आप वहां गड़ीसर झील जा सकते हैं वहां पर आप नाव की सवारी कर सकते हैं नाव की सवारी करने के लिए आपको ₹10 और वोट सवारी  करने के लिए ₹50 की टिकट लगती है।

google-site-verification: google33fde7df440ed523.html

Post a Comment

0 Comments